
अबास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के नतीजा घोषित हो चुके हैं । भोपाल, देश के सबसे साफ राजधानी के रूप चयनित किया गया है। इस सर्वेक्षण के पैरामीटर और कार्यप्रणाली स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 संस्करण से अलग थे। भोपाल के नागरिको का सहयोग, भोपाल नगर निगम अथवा अन्य एजेंसियों के द्वारा इस परंपरा को बनाये रखने अथवा भोपाल को भारत के सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए आप सभी के विचार एवं सुझाव आमंत्रित है|