
भोपाल स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पब्लिक बाईक शेयरिंग परियोजना का कार्य प्रचलन में है। जिसके अन्तर्गत 50 स्टेशनों के लिए 500 साईकिलें, डॉकिंग प्लेट, साईनेज एवं निर्देश पैनल रहेंगे। इसके साथ जल्द ही भोपाल वासियों के उपयोग के लिए यह साईकिलें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने एवं इन साईकिलों को उपयोग में लाने हेतु आप सभी शहर वासियों के विचार एवं सुझाव आमंत्रित हैं।